चित्तौड़गढ़-राउमावि सामरी में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

चित्तोड़गढ़-सामरी उमावि में प्रधानाचार्य अय्यूब खान ने राष्ट्र ध्वज़ फहराया। विधायक प्रतिनिधि कैलाश पहलवान, कूका डांगी, धन्ना गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी सिपानी, चिकित्सा विभाग से अंगूर बाला उपस्थित रहे। सामूहिक राष्ट्र गान के बाद प्रधानाचार्य ने गणतन्त्र की महीमा और विध्यालय में भामाशाहों के सहयोग से किये गये विकास कार्यों का उल्लेख किया। एवं विध्यालय की भौतिक आवश्यकताओं को बताया गया। ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाश पहलवान एवं सरपंच प्रतिनिधि एवं भामाशाह कूका जी डांगी ने जनसहभागिता से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर पीईईओ शिक्षकों के बीच गणतन्त्र विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता भी रखी जिसमें प्रथम सरिता नेहरा, अमरपुरा, द्वितीय लीला जाट बड़ अमराना एवं तृतीय जगदीश मूंदड़ा सामरी रहे।
संचालन डा.श्वेता मेहरा ने किया एवं आभार इशाक अहमद ने किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।