बड़ी सादड़ी क्षेत्र की 7 पंचायतों में बनेगी एक हजार किसानों की कंपनी, 15 लाख का अनुदान भी प्राप्त कर सकेगा अन्नदाता

योजना - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लघु कृषक कृषि व्यापार संघ से होगी योजना साकार।( SFAC) द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 10,000 किसान उत्पादक संगठनों का गठन एवं संवर्धन स्कीम के तहत बड़ी सादड़ी पंचायत समिति की चुनिंदा सात पंचायतों पिंड, भाणुजा, निकुंभ, कचूमरा, पुनावली, भाटोली ब्राह्मण, खेरमालिया, में कर्णधार किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन एवं पंजीकरण हो चुका है इसमें 1000 किसान सदस्य आधारित प्रक्रिया से ₹2000 रुपए देकर शेयर धारक बन कर 15 लाख रुपए का अनुदान भी प्राप्त कर सकेंगे FPO स्कीम के तहत इसके लिए जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की अध्यक्षता में गठित जिला निगरानी समिति का गठन किया जा चुका है इसमें 12 विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित कर इस स्कीम की बेहतर क्रियान्वयन और पंचायत समिति वॉईज मुख्य उत्पाद का भी चयन किया है कट्स मानव विकास केंद्र के मदन गिरी गोस्वामी ने पिंड गांव में आयोजित जागरूकता मीटिंग में किसानों को बताया की बड़ी सादड़ी में सोयाबीन मूंगफली के उत्पादों को उचित मूल्य में बिकवाने और मार्केट लिंकेज के लिए कंपनी कार्य करेगी और कट्स इसमें cbbo का कार्य कार्य करेगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल मेनारिया पूर्व कृषि अधिकारी ने की व आभार गोपाल मेनारिया कंपनी सीईओ ने जताया।
मीटिंग में ऊकार लाल जनवा, भेरूलाल जनवा, गायत्री, सहित 60 किसान व 30 महिला किसानों ने भाग लिया