जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 67 ओर नये केस आये, सीएमएचओ ने दी जानकारी।

  चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना लगातार पैर पसारते नजर आ रहा है वहीं अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस भी 400 पार हो गए हैं।
   सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिला लैब से देर रात आई एक रिपोर्ट में जिले में 67 और नए कोरोना कैस आये है जिसमें 66 चित्तौड़गढ़ तहसील के हैं तो वहीं एक केस कपासन तहसील का है जिसके बाद जिले में एक्टीव केस की संख्या बढ़कर 424 हो गई है।
   बता दें कि जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इसकी रोकथाम के पूरे प्रयास कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर आमजन अभी भी पूरी लापरवाही के साथ सड़कों पर घूम रहे हैं जिसके चलते इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में जिले में ऐसे और भी कोरोना विस्फोट हो सकेंगे, हालांकि जिले में जिला कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए हाल ही में जिले के समस्त नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र के आठवीं तक के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए हैं ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके तो वही बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संभवतः जिला प्रशासन  ओर भी सख्तिया बढ़ाने का फैसला जल्द ही ले सकता है।