ई श्रम कार्ड पंजीयन तथा अन्य योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु भोई खेड़ा के वार्ड 56 व 57 मे लगा शिविर।



चित्तौड़गढ़। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ तथा ई श्रम कार्ड पंजीयन हेतु चित्तौड़गढ़ के भोई खेड़ा में वार्ड नंबर 56व 57 के पार्षद रेशमा कहार तथा पार्षद बाल किसनभोई तथा गणमान्य जन के सानिध्य में शिविर की शुरुआत की गई।
इस दोरान पार्षदो ने श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी का अभिनन्दन कर सम्मान किया।
 ई श्रम कार्ड पंजीयन हेतु अनेकों महिलाओं पुरूषों पहुचे।
श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने ई श्रम कार्ड पंजीयन की जानकारी देने के साथ ही इसके महत्व आदि की जानकारी दी गई।
  उल्लेखनीय है कि आज अमावस्या होने से अनेकों लोग जो किसी तरह का कार्य करते हैं, अवकाश रखे जाने से भी लाभ उठाने हेतु बड़ी संख्या पहुचे।
वार्ड पार्षद  रेशमा कहार व पार्षद बाल किशन भोई ने सभी से केम्प में अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की हैं।
आधार कार्ड, व अन्य कार्य हेतु भी ई मित्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस दौरान हीरालाल, बंशी लाल, दोलत राम, तुलसीराम, मांगू, डालुराम, राजकुमार, देवी लाल भोई तथा अनेकों महिलाएं भी उपस्थित रहे।