भदेसर पुलिस की बडी कार्यवाही, 40 लाख कीमत का अवैध अफीम डोडा चुरा व एक बोलेरो पीकअप जप्त।


चित्तोड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के द्वारा जिला चित्तौडगढ में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों की धरपकङ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ हिम्मत सिंह देवल, शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी भदेसर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी भदेसर सज्जन सिंह मय जाप्ता द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम पीपलवास में कैलाश पिता शंकर लाल जाट निवासी पीपलवास के बाडे से 10 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा व  एक बोलेरो पीकअप जप्त की गई।
 थानाधिकारी सज्जन सिह ने बताया कि गश्त के दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिली की ग्राम पीपलवास में कैलाश पिता शंकर लाल जाट निवासी पीपलवास ने अपने बाडे में अवैध अफीम डोडा चुरा छिपा रखा है, जिसे कैलाश जाट खरीद फरोख्त करने के लिये कहीं ले जाने की फिराक में हैं। कैलाश जाट को जल्द नहीं पकडा तो वह अवैध अफीम डोडा चुरा को खुर्द बुर्द कर देगा। मुखबीर की सुचना के मुताबिक कैलाश जाट निवासी पीपलवास के बाडे पर पहुँच तलाशी ली गई तो कैलाश जाट के खेत में बने बाडे में लोहे की चद्दरों के नीचे 54 कट्टों में भरे अवैध अफीम डोडा चुरा 10 क्विटंल 30 किग्रा. मय एक सफेद बोलेरो पीकअप को जब्त किया गया। अभियक्त मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 
  अवैध अफीम डोडा चुरा को जप्त किया जाकर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। उक्त डोडा चुरा की अनुमानित कीमत लगभग 40,00,000 रू की हैं।  
  उक्त डोडा चुरा कहां से लाया गया व आगे कहां सप्लाई करना था, इस संबंध में अनुसंधान जारी हैं। 
 जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ  राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि चित्तौडगढ में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।