35 पहलवानों को ट्रेक सूट किए भेंट।


चित्तौड़गढ़। शहर में खेलकूद एवं कुश्ती दंगल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शहर के भामाशाह पूर्व सीनियर पहलवान कैलाश आगाल द्वारा सत्यनारायण व्यामशाला के बालक एवं बालिका पहलवानों को 35 ट्रैक सूट भेंट किए।
जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव एवं सत्यनारायण व्यायामशाला के कुश्ती प्रशिक्षक रतन गुर्जर ने बताया कि खेलकूद एवं कुश्ती दंगल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य को लेकर भामाशाह शिव आगाल की प्रेरणा पर पूर्व सीनियर पहलवान कैलाश आगाल द्वारा सत्यनारायण व्यामशाला के संचालक भंवर सिंह चौहान के सानिध्य में एवं शारीरिक शिक्षक एवं कोच विजय गाछा, राज्य क्रीडा परिषद् कुश्ती कोच पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, व्यायामशाला के सह कुश्ती प्रशिक्षक पहलवान कमलेश गुर्जर की उपस्थिति में बालक एवं बालिका पहलवानों के लिए 35 ट्रैक सूट भेंट किए गए जिन्हें व्यामशाला के सभी बालक एवं बालिका पहलवानों को वितरित किए गए। वेटलिफ्टर एवं पहलवान रह चुके भामाशाह कैलाश अकाल का व्यामशाला के संचालकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
 इस अवसर पर जय सिंह पड़िहार, नाना लाल सालवी, राजकुमार गाछा, अनोखी लाल गवारिया, भगवान लाल गुर्जर, आशीष सुराणा, रवि वैष्णव, अनिल गांचा आदि पहलवान उपस्थित रहें।