29 जनवरी तक बंद रहेंगे जिले के समस्त विद्यालयशिक्षक संगठनों से वार्ता के बाद लिया गया निर्णय।

चित्तौड़गढ़। जिले में कोरोना के नए वैरिएन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण एवं शीतलहर के मध्यनजर जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 22 जनवरी 2022 से 29 जनवरी 2022 तक अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त विद्यालयों में इस अवधि के दौरान विधार्थियों के लिए आनलाईन अध्ययन सामग्री से शिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।
जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा शिक्षक संगठनों की बैठक लेने के दौरान विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से सुझाव लिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना का प्रसार निरंतर बढ़ता जा रहा है, पढाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी जरुरी है। जिला कलक्टर ने कहा कि उम्मीद है। जल्द कोरोना का ग्राफ नीचे आने लगेगा एवं सभी को राहत मिल पाएगी। उन्होंने मेगा वैक्सीनेशन कैंप में शत प्रतिशत पात्र बच्चों का टीकाकरण करवाने हेतु आह्वान किया।