चोरवड़ी में 1500 लोगों ने किया काढ़ा का सेवन।

भूपालसागर। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के मध्यनजर बुधवार को चोरवड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयुर्वेद विभाग चित्तोड़गढ़, महावीर इंटरनेशनल आकोला व पेंशनर समाज उप शाखा भूपालसागर के संयुक्त तत्वावधान आयोजित काढ़ा वितरण शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने काढ़ा सेवन कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत किया। महावीर इंटरनेशनल आकोला सचिव वीर राजेश चपलोत ने बताया की चोरवड़ी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में मौसमी बीमारियां जैसे स्वाइनफ्लू, वायरल, डेंगू, मलेरिया, कोरोना जैसी प्राणघातक बीमारियों की रोकथाम के लिए हजारों लोगों को काढ़ा पिलाया।
  आकोला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉक्टर रंगोली रानी चौहान-ममता तेली के निर्देशन में लगभग 65 तरह की जडी बुटियो से क्वाथ (काढा) तैयार किया गया। काढा पीने के लिए लोगो में भारी उत्साह देखा गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच मंजू देवी मेनारिया, पेंशनर समाज उपशाखा भूपालसागर के अध्यक्ष मदनलाल विजयवर्गीय, प्रधानाचार्य कन्हैया लाल मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया, भामाशाह सोहनलाल पोखरना, कालूराम मेनारिया , भेरूलाल मेनारिया, दिनेश मेनारिया, भगवतीलाल मेनारिया आदि अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। पेंशनर समाज उपशाखा के सचिव किशनलाल छीपा ने बताया की बुधवार को क्षेत्र के चोरवड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरवड़ी क्षेत्र के समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के 1500 लोगों ने काढ़ा सेवन किया। कार्यक्रम का संचालन मदनलाल विजयवर्गीय ने किया।