15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों हेतु वैक्सीनेशन शिविर हुए आयोजित, वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह


चित्तौड़गढ़। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए जिले में 76 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुए। शिविर स्थलों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लाभार्थियों में उत्साह देखा गया। जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे एवं वैक्सीन लगवा रहे लाभार्थियों से बातचीत की।
जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों मे सत्र आयोजित करें एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग (2007 अथवा इससे पूर्व जन्मे) बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु लाभार्थी बच्चों के पास यूनिक आईडी नम्बर एवं मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से हो तथा सत्र स्थल पर तीन कमरों, पीने के पानी एवं टेबल कुर्सी की उचित व्यवस्था हो। सत्र के दिन चिकित्सा विभाग द्वारा भेजी जाने वाली टीम उचित संसाधन एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावें।