ट्रेक्टर चौरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार व 2 बाल अपचारी साथी डिटेन।

निम्बाहेड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक   राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि दिनाकं 1 जनवरी 2022 को प्रार्थी भगतराम पिता पन्नालाल किर निवासी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को सांय मेरा ट्रैक्टर महिन्द्रा मय ट्रोली को राधाकृष्ण मन्दिर कल्याणपुरा के सामने खडा किया था, सुबह उठ कर देखा तो उक्त ट्रैक्टर मय ट्रोली नही मिला जिसकी 31.12.202 को मैने व मेरे साथी ने टोल व आसपास गाव मे काफी तलाश की नही मिला व ट्रैक्टर के कागजात घर से लेकर आया हु मेरा ट्रैक्टर ट्रोली कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये है। जिसे बरामद कराना फरमावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान अर्जुनसिंह स.उ.नि. निम्बाहेडा द्वारा किया गया। प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुवे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हिम्मत सिह देवल व आशीष चौधरी वृताधिकारी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन मे थानाधिकारी मदनलाल पु.नि. के निर्देशन मे अर्जुनसिंह सउनि, विजय, ज्ञानप्रकाश, श्यामलाल, सरजीत की टीम का गठन किया जिस पर टीम द्वारा मुस्तबागान के पुछताछ से व सुचना तकनीकी के आधार पर त्वरित गति से घटना का पर्दापास कर अभियुक्त मदन पिता शंकरलाल निवासी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा को गिरफतार किया गया व अभियुक्त मदन के साथ चोरी में लिप्त दो बाल अपचारी डिटेन किये गये। उनकी निशादेही से चोरी किये गये ट्रैक्टर महिन्द्रा मय ट्रोली नम्बर को बरामद किया गया व अग्रीम अनुसधान जारी है।