उद्घाटन के दौरान ही सांसद ने रुकवाया लाइट एंड साउंड शो, रानी पद्मिनी को लेकर दृश्य नहीं हटाने पर जताई नाराजगी।

 
 चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात दुर्ग पर नए स्वरूप में बदले गए लाइट एंड साउंड शो को उद्घाटन के दिन ही सांसद ने रुकवा दिया है। पहले शो के दौरान ही खासा विवाद हो गया। सांसद जोशी ने शो को बीच में हो रुकवा दिया। सांसद जोशी का कहना है कि जब रानी पद्मिनी को लेकर तथ्य हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद प्रतिबन्धित दृश्य नहीं हटाए। तीन दिन पूर्व भी हिदायत दी थी लेकिन इसके बावजूद रानी पद्मिनी को लेकर दृश्य नहीं हटाए। इस बात को लेकर हमारा विरोध है और जब तक बदलाव नहीं होगा, शो नहीं चलेगा। दुर्ग स्थित पद्मिनी महल से कांच हटवा दिए, पुरातत्व विभाग का लेख हटवा दिया तो फिर लाइट एंड साउंड शो में इस तरह के दृश्य जोड़ने की कहां जरूरत थी। बिना बात विवाद खड़ा करना चाहते हैं। वहीं सांसद सीपी जोशी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, श्रवणसिंह राव, गौरव त्यागी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा आदि ने कन्ट्रोल रूम में जाकर शो रुकवा दिया। सांसद जोशी शो का प्रसारण कर रही टीम से काफी नाराज दिखे। इधर, लाइट एंड साउंड शो में सांसद जोशी के अलावा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, सांवलियाजी मंदिर मण्डल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में जिले के लोग मौजूद थे।