लायनेस तेजस्वनी क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती शीतलहर शुरू होते ही स्कूल के जरूरतमंद नन्हे मुन्ने बच्चो को ठंड से बचाव के लिए डला किशनपुरा झोपड़िया स्कूल में 31 बच्चो को स्वेटर्स और स्टेशनरी चॉकलेट्स,वितरित की गई। क्लब संस्थापिका वर्षा कृपलानी,अध्यक्ष आशू माहेश्वरी,उपाध्यक्ष सुनीता राजोरा,कोषाध्यक्ष प्रेम बाल्दी,स्वर्णलता जैन,कमला रायपुरिया, वेलनटीना जैन इत्यादि सदस्यो ने मिलकर बच्चो को वितरित किए।स्कूल प्रधान जगदीश चंद्र रावत ने सभी क्लब सदस्यो का स्वागत किया अध्यापक विमल कुमार मीणा और कहा कि आपने हमारे एक फोन पर बच्चो के लिए जो सहायता की उसके लिए विद्यालय परिवार आपका आभार और धन्यवाद प्रकट करता है ।डला किशनपुरा के चंद्र प्रकाश जोशी जी ने भी स्वागत कर संस्थापिका वर्षा जी को कहा कि आपकी संस्था जिस प्रकार जरूरतमंदों की इतने लंबे से सहायता करती आ रही जो बहुत ही सरहनीय है।