प्रधानमंत्री आवास योजना मकानों का किया निरिक्षण अधूरे कार्यों पर दिये नोटिस

भूपालसागर।  सरकार  द्वारा  चल रही  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों  का निरिक्षण कर अधुरे कार्य को पूरा करने को कहा। आकोला  मे लगभग दर्जनों मकानों का कार्य चल रहे हैं।  जिनमें कार्य  अधुरे पडे मकानों के मकान पर जाकर घर मालिक को हिदायत देकर कहा कि कार्य पूर्ण किया जाये ताकि सरकार द्वारा आगे की किश्त जल्द  ही डाल देंगे। जिन मकानों का अधूरा कार्य हो रहा उनको जल्दी पूरा करने को कहा। इस मौके पर भूपालसागर पंचायत समिति जेटीए अनिल यादव, सिंचाई विभाग कनिष्ठ अभियंता बहादुर सिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी पारस विश्नोई, पंचायत सहायक रोशन लाल रेगर, वार्डपंच रामेश्वर लाल बंजारा, रूपलाल माली आदि उपस्थित  थे।पंचायत विभाग कर्मचारियों ने वरजू / दयाराम गाड़री, मुकेश / हजारीलाल माली, देऊ / श्यामलाल भील, प्रेमी / रतन भील सहित कई लोगों के आवासों का निरिक्षण कर मकानों का कार्य पूर्ण करने की हिदायत के साथ नोटिस थमाया।