सीएलजी बैठक आयोजित।


भूपालसागर।  जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा शत प्रतिशत वैक्सिनेशन अभियान के तहत थाना आकोला पर सीएलजी सदस्यों , सरपंचों व ग्रामीणों की मीटिंग ली गई। थानाधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान के बारे में ग्रामीणों को समझाइश की गई तथा वेक्सीनेशन लगाने में जो लोग शेष रहे ग्रामीणों को भी समझाइश करके वैक्सिनेशन कराने के लिए प्रेरित करने को कहा तथा 29 दिसम्बर को महा वैक्सिनेशन अभियान में शेष रहे व्यक्तियों को प्रेरित करके टीका लगवाने हेतु कहा गया जिसने नहीं लगाया वह समय रहते वैक्सिनेशन कराने के लिए प्ररित कर लगवाने के लिए कहें । ग्रांव में जागरूकता के साथ वैक्सिनेशन ज्यादा से ज्यादा कराने के लिए प्रचार प्रसार कर वैक्सिनेशन करावने के लिए प्रयास करने के लिए कहा गया। इस मौके पर ग्राम रक्षक "अपने ग्राम की सुरक्षा अपने हाथ" ग्राम रक्षक पंजिका एवं मार्गदर्शिका पुस्तक व बिला दिये गये। सीएलजी बैठक मे सरपंच तारा मालीवाल, प.स.सदस्य चमन लाल खटीक, पूर्व प्रधान भगवती लाल हिंगड,  निलोद सरपंच उदयलाल जाट, गुन्दली सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह, प्रभु लाल माली, कांग्रेस जिला महामंत्री मोहनलाल जाट, शंकरलाल मालीवाल, योगेंद्र गिरी, जगदीश चंद्र छीपा, नरेन्द्र चपलोत, विक्रम सिंह झाला, दशरथ मेनारिया, शंभुसिंह राठौड़, ओंकार लाल खटीक, जगदीश जाट, तेजपाल मेनारिया सहित थाना परिसर पर बैठक में काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।