अल्टो कार से 35 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त,पायलेटिंग कर रही एक अन्य कार भी जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 35 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया है। उक्त अल्टो कार की पायलटिंग कर रही एक अन्य अल्टो कार को भी जप्त किया है। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
      पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सौदा थाने के जाब्ता हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हैमव्रत सिंह, सुरेंद्र पाल, भजनलाल, दीपक कुमार व मुकेश कुमार के साथ हाईवे रोड धनेत पुलिया पर पुलिस बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान रिठोला चौराहे की तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार आई। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे नजर आए। पुलिस को देख कर कार चालक गाड़ी को रोक कार से उतर कर भाग गया। उक्त कार चालक व उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा कार के पीछे पीछे आ रही सिल्वर रंग की अल्टो कार की पायलटिंग की जा रही थी। जिसको संदिग्ध होने पर रोककर नियमानुसार तलाशी ली तो कार की डिग्गी में तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 35 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा भरा पाया गया। अवैध डोडा चूरा व दोनों कारों को जप्त कर पायलटिंग करने वाले उदपुरा थाना विजयपुर निवासी 38 वर्षीय देवीलाल पुत्र भैरूलाल सालवी व कुंड थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल पुत्र हरभजराम विश्नोई तथा डोडाचूरा भरी अल्टो कार के चालक बिश्नोईयों का बास जटिया वास रामड़ावास थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।
     थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।