नारायणी सेना की मीटिंग हुई संपन्न ।


सोनियाना।नरसिंह भगवान सिंहपुर मंदिर पर मीटिंग हुई जिसमें नारायणी सेना जिलाध्यक्ष नारायण सेन आरणी व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम सेन गोरा जी का निंबाहेड़ा के सानिध्य में मीटिंग हुई संपन्न जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता व रक्तदान के लिए चर्चा की गई जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक रखा गया है तथा रक्तदान शिविर 11 जनवरी 2022 को चित्तौड़गढ़ रखा गया है और कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चित्तौड़ तहसील अध्यक्ष पर जमनालाल देवरी को नियुक्त किया व चित्तौड़ नगर अध्यक्ष के लिए संजय सेन बोजुंदा तथा महिला मोर्चा जिला संरक्षक चंदा सेन चित्तौड़ को ओर  जिला उपाध्यक्ष सुनील उर्फ सनी  गुरजनिया को नियुक्त किया गया तथा सर्व समिति से क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राजेश सेन मातृकुंडिया को नियुक्त किया।
जिसमें सुरेश रुद आम मेवाड़ चार चोकला उपाध्यक्ष, दिलीप सेन भंवरिया महामंत्री आम मेवाड़ सेन समाज चोकला सिहंपुर, नारायणी सेना राशमी तहसील अध्यक्ष प्रहलाद  पावली जिला सचिव बनवारी  नेतावल नीतू  चित्तौड़ दीपक रुद राजू सेमलिया कालू नारेला नारायणी सेना मीडिया प्रभारी कालू सेन सोनियाणा दिनेश जालमपुरा उदय जगपुरा व समस्त सेन समाजजन मोजुद रहे।