करीब एक माह बाद ठिकरिया गांव में फिर जंगली जानवर ने बछड़ी पर हमला कर घायल किया।

 चित्तोडगढ़।
 जिले के अरनिया पन्थ ग्राम पंचायत के ठिकरिया गांव में फिर एक बार जंगली जानवर द्वारा मवेशियों को शिकार बनाया जा रहा जिससे ग्रामीण दहशत में है।
   रामचन्द्र डाँगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 8 बजे कि घटना है घटियावली मार्ग पर स्थित कालु राम डाँगी के बाड़े में बंधी भैंस की बछड़ी को शिकार बनाते हुए उसका कान खा गया और अन्य जगह भी निशान थे सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो बछड़ी लहूलुहान हालत में थी जिसका उपचार किया गया।
   ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इसी तरह की करीब एक दर्जन से अधिक घटनाएं गांव में हुई जिससे ग्रामीण इसे जरख बता रहे है, ओर गांव के दहशत व्याप्त है, डर के चलते इतनी कड़ाके की सर्दी में भी ग्रामीणों को रातभर कुए पर निगरानी रखनी पड़ रही है और वह खुद भी खतरे में रहते हैं ।
 ग्रामीणों का कहना कि अगर समय रहते विभाग द्वारा इसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया होता तो ये पुनः घटनाएं नही होती, ग्रामीणों ने जल्द इसे पकड़ने की मांग की।