कॉलेज स्टूडेंट्स ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर विकास कार्यों की जानकारी ली!


चित्तौड़गढ़ । महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट में ‘’आपका विश्वास, हमारा प्रयास” थीम पर लगाई गई सात दिवसीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान के तहत हुए विकास कार्यों को देखा। इसके अलावा जिले में पेयजल, सड़क, बिजली, कृषि, सामाजिक सहायता आदि क्षेत्र में हुए कई कार्यों को देख उनकी जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी और राशमी उपखंड अधिकारी नीता वसीठा भी मौजूद रहीं। छात्र-छात्राओं के ग्रुप में रोवर एण्ड रेंजर विद्यार्थी एवं विभिन्न संकायों के ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थी मौजूद थे। एडीएम रतन कुमार स्वामी ने सभी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य जैसे- राजस्थान सुजस, जन घोषणा पत्र क्रियान्विति रिपोर्ट, फ्लैगशिप योजनाओं के फोल्डर आदि भेंट किए। महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकडा, डॉ राजकुमार लड्ढा सह आचार्य, डॉ के एस कंद सह आचार्य, डॉ दीपक पंचोली सह आचार्य, डॉ संजू बालोत सहायक आचार्य, डॉ तृप्ति दशोरा सहायक आचार्य आदि मौजूद रहे।