जणवा समाज के हॉस्टल का शिलान्यास 5 फरवरी कोविजेता, उपविजेता टीमों का किया स्वागत

खेरोदा। जणवा समाज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता ईंटाली, अरनेड़, भटेवर और उपविजेता नवानिया, गोठड़ा तथा ईंटाली टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेरोदा के सहयोगी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों मंत्री जगदीश जणवा बंबोरी, कोषाध्यक्ष शंकरलाल जणवा खेरोदा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि जणवा समाज के छात्रावास निर्माण का शिलान्यास 5 फरवरी को उदयपुर में किया जाएगा। यह प्लॉट बेड़वास ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने गली में स्थित है। साथ ही समाज विकास के मुद्दों पर एडवोकेट प्रकाश जणवा, पूर्व छात्र संघ महासचिव जगदीश जणवा, पूर्व प्रचार प्रसार मंत्री नरेश जणवा जलोदा जागीर सहित युवाओं ने जणवा समाज के अध्यक्ष किशन जणवा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। छात्रावास निर्माण समिति के मांगीलाल जणवा बड़वल ने बताया कि छात्रावास शिलान्यास का मुहूर्त पंडित से अध्यक्ष और मंत्री ने निकलवाया है। 5 फरवरी को पदाधिकारियों सहित समाजजनों की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में छात्रावास का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा समाज जनों की उपस्थिति का आह्वान किया। समापन अवसर पर रेफरी गंगाराम जणवा बिलोदा ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन और विनम्रता के साथ खेल भावना से खेलने पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही इस अवसर पर समाजजनों ने खेल प्रतियोगिताओं में सुधार के लिए विभिन्न सुझाव दिए। कार्यकारिणी ने आगामी खेल प्रतियोगिता के आयोजक भटेवर ग्रामवासियों को इन सुझावों को लागू करने की अपील की। मंच संचालन योगेंद्र जणवा ईंटाली ने किया। विजेता उपविजेता टीमों के अपने गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। नरेश जणवा जलोदा जागीर ने बताया कि 24 खेड़ा चौखला जणवा समाज के हर एक परिवार तक जनवाणी वार्षिक कैलेंडर निशुल्क पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए ग्रामवासी अपने गांव के जनवाणी प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर आगामी प्रतियोगिता के आयोजक गांव भटेवर को 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए झंडा दिया गया। इस दौरान श्यामलाल आकोदिया, शंकर लाल देवड़ा, पूर्व सरपंच दिनेश चंद्र पटेल, लक्ष्मी लाल जणवा, पूरणमल जणवा, नानालाल, देवीलाल, सुरेश, नरेंद्र, देवेंद्र, नक्षत्रमल, दिलीप, प्रकाश, कैलाश, मुकेश, शिवलाल, गेहरीलाल, भेरूलाल सहित समाजजन मौजूद थे। कार्यकारिणी के इस निर्णय पर सभी युवाओं ने आभार जताया।