पांडोली स्टेशन स्थित चौकी पर आयोजित मेगा वेक्सिनेशन शिविर में 483 लोगों का हुआ टीकाकरण।


सोनियाणा।पुलिस विभाग द्वारा आयोजित मैगा वैक्सीनेशन शिविर में 483 लोगों का हुआ टीकाकरण।
  मुख्यमंत्री राजस्थान के निर्देशानुसार   जिला कलेक्टर चित्तौडगढ ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिह देवल व  डिएसपी गीता चोधरी के निर्देशन मे आगामी दिनों में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए एवं इसे रोकने हेतु पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक सुनहरा कदम उठाते हुए बुधवार को थानाधिकारी कपासन द्वारा चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस थाना कपासन, पुलिस चोकी पाण्डोली व सिहपुर चोकी परिसर में प्रातः 9 से सायं 5 तक “मैगा वैक्सीनेशन शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें वैक्सीन के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगाने से वंचित रहे जन सामान्य के 100 प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु पुलिस थाना कपासन पर ”मैगा वैक्सीनेशन शिविर” हेतु जन जागरण को जरिये बीट कांस्टेबल के अपने अपने बीट के सरपंच, वार्ड पंच, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक दल व मौतबीर व्यक्तियो को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा निर्देशित ”मैगा वैक्सीनेशन शिविर” के आयोजन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।जिसके परिणामस्वरूप कपासन थाना परिसर में 190, पांडोली चौकी पर 154  व सिंहपुर चौकी पर 50  व मेवदा काॅलोनी चोकी पर 89 लोगों टीकाकरण किया गया।