ऑर्थोपेडिक शिविर में 300 मरीजों का मुफ्त हुआ इलाज, नि:शुल्क दवाइयां वितरित की।


 डूंगला।पार्श्वनाथ जन्म कल्याण महोत्सव एवम तेलातप के उपलक्ष में , महावीर भवन डूंगला में गुरुवार को पीएमजी अस्पताल अहमदाबाद द्वारा ऑर्थोपेडिक एवं फिजियोथेरेपी का निशुल्क शिविर का आयोजन हुआ।  शिविर में लगभग 300 मरीज पहुंचे। जटिल समस्या वाले मरीजों को डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन की राय दी गई ,एवं सामान्य समस्या वालों को निशुल्क दवाइया पीएमजी अस्पताल अहमदाबाद द्वारा  वितरण की गई । कमलाबाई  पत्नी एरिलाल जारोली द्वारा आयोजित निशुल्क  चिकित्सा शिविर में पंजीकृत मरीजों का सुबह से ही आना-जाना जारी रहा। श्री संघ डूंगला के पदाधिकारियों द्वारा पीएम जी अस्पताल अहमदाबाद के डॉक्टरों का मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दत्त ने बताया कि तेला तप महोत्सव में 151 तपस्वीयों का पंजीयन हो चुका है । बाहर गांव के तपस्वीओं का आना बाकी है शिविर में डॉक्टरों ने साधु संतों का इलाज कर परामर्श दिया।