भूपालसागर ब्लॉक मे 1623 महिला पुरुषों के टीकाकरण हुआ।


भूपालसागर। जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिलेभर में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत आकोला थाना परिसर सहित आसपास चौकी पर महा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर का शुभारंभ थानाधिकारी ओंकार सिंह चारण ने किया गया। मेघा वैक्सीनेशन कैंप में आकोला थाने पर 292 तथा आकोला ब्लॉक मे कुल 443 महिला एवं पुरुषों का टीकाकरण किया गया। आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कैंपों में चिकित्सा कर्मियों द्वारा कोविड टीकाकरण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा जन समुदाय को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया, वहीं कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त पहल की जनप्रतिनिधियों ने सराहना की। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित कुमावत ने बताया कि ब्लॉक खंड स्तर पर कॉविड टीकाकरण बूथ पर बुधवार को ब्लाक मे 1623 के टीकाकरण हुआ।
डा. रोहित कुमावत ने बताया कि ब्लॉक मे टोटल टारगेट प्रथम टीकाकरण डोज 62993 है जिसमें आज तक 62143 हो चुके है अब ब्लॉक मे मात्र 850 टीकाकरण ही बाकी रहे है। ये 850 टीकाकरण होने पर ब्लॉक मे प्रथम डोज शत प्रतिशत हो जाएंगे।
बुधवार को मेघा वैक्सीनेशन की तैयारी के लिए पुलिस विभाग, आँगन वाड़ी कार्यकर्ता और राशन डीलर के सहयोग के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त लक्ष्य अर्जित किया गया।