राष्ट्रगान और कॉंग्रेस ध्वज फहराकर मनाया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना 137 वां स्थापना दिवस!

निम्बाहेड़ा 28 दिसंबर 2021

पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को ब्लाॅक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस ने अपना 137 वां स्थापना दिवस ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गाकर समारोह पूर्वक मनाया
इस अवसर पर मंत्री आंजना ने गणमान्य नागरिकों, पार्टीजनों,ओर कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए कहा की देश को सबसे पुरानी पार्टी कॉंग्रेस के नेताओं ने अंग्रेजों से संघर्ष कर देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया
कॉंग्रेस महज एक राजनितिक दल नहीं है बल्कि एक विचार है क्रांति का प्रतीक है
और प्रगतिशील विचारों के संवाहक कर्मयोगियों का एक विशाल संगठन है,
जिसने राष्ट्र के विकास में अपना अनवरत योगदान दिया  विपक्ष को आडे हाथो लेते हुए आंजना ने कहा की साम्प्रदायिक और असत्य के आधार पर कुछ समय सत्ता प्राप्त कर भी ले मगर उसके दूरगामी परिणाम घातक निकलते है
यही कारण है कि देश आज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है और महगाई चरम पर है। आंजना ने कहा की , राजनीति सेवा का माध्यम है न कि सत्ता का इसलिए कार्यकर्ताओ की भावनाओ के अनुरूप कार्य करता आया हूँ। आज स्थापना दिवस के अवसर पर हमे प्रण लेना चााहियें नैतिक मूल्यो का निर्वहन करते हुए हम देश,राज्य एवं नगर के हित में कार्य करते रहै
 कार्यक्रम के अन्त में आंजना द्वारा सभी को कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरषोतमलाल झंवर,
नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा निम्बाहेड़ा पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रबोध शर्मा ने भी सम्बोधन दिया
इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद उर्फ शिब्बी, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,,जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरेशी, पार्षद बंशीलाल राईवाल, अतीक खान, माणक साहु,  भानुप्रताप सिंह, जावेद खान, नितेश लोठ, राजू भील, ,खेमराज मेघवाल, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, धर्मपाल जाट,योगेश बाहेती, आजाद भाई, पूर्व पार्षद एवम् अधिवक्ता फहीम खान बक्षी, अधिवक्ता अरविन्द गोयल, नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद भाई बेट्रीवाले, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक महेश धूत,सरंपच डला किशनपुरा बाबुलाल धाकड़, सरपंच मागरोल गोपाल रूल, सरपंच फाचर विक्रम अहिर, बरड़़ा सरपंच प्रतिनिधि निर्भयराम रेगर, गादोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत, पूर्व सरपंच बडोलीघाटा वेणीराम जाट, केली उपसरपंच साजन सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य बडोलीघाटा आजाद बापू, मुकेश पारख, अजीत जैन, फरीद खान, राजेश भाणावत, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फेसल खान, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़,युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, एन.एस.यु.आई. नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, युवक कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष बलवंत जाट, रवि अग्रवाल, मोती पुर्सवानी, मोहम्मद अली भाई, आशीष अग्रवाल,एस.सी.प्रकोष्ठ ब्लाॅक उपाध्यक्ष इन्द्रजित सिंह बारेठ, उदय संघ अध्यक्ष नरेश कुमावत, नितेश आंजना, पूरण आंजना,एडवोकेट हरी प्रकाश तेली, मानसिंह आंजना, ललित टांक, रामकिशन चौधरी,मगल सिंह जाट, रोहित राठोर, आदित्य शर्मा, बाबु खा मेव, राजेश भराडिया, शेलेन्द्र सिंह शक्तावत, सुनील बेनीपुरिया, भरत धाकड़, श्रीनिवास धाकड़, प्रकाश धाकड़, कन्हैयालाल सुथार, हरिश चंद्र शर्मा, दुर्गेश्वर भराडिया,समीर खान, मोइन खान,भैरूलाल गायरी,गणपत नायक, राधेश्याम मेघवाल, लक्ष्मीलाल मोरवार, भोलाराम मारवाड़ी, योगेश कुमावत, जसपाल आंजना, श्रवण राठौर, मोहम्मद इदरीस एवम मोहम्मद इलियास गौरी उपस्थित थे।