गांधीनगर में हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी के साथ हुई वर्ष 2021 की शुरूआत



चित्तौड़गढ़ 01 जनवरी। वर्ष 2021 के प्रथम दिवस पर प्रातःकालीन वेला में सूर्य की पहली किरण के साथ गांधीनगर सेक्टर 5 त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मंडल समिति द्वारा संचालित हरिबोल प्रभात फेरी के तत्वावधान में इस्काॅन मंदिर चित्तौड़गढ़ के संतों के सानिध्य में वर्ष 2021 के प्रथम दिवस का हरिनाम संकीर्तन के साथ आगाज हुआ।
इस अवसर पर त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मंडल अध्यक्ष बन्नेसिंह गुर्जर द्वारा इस्काॅन मंदिर के संतों का मंदिर परिसर में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा बालाजी महाराज को केसर दूध का भोग लगाकर सभी भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। हरिनाम संकीतर्न के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जो कि त्रिपोलिया हनुमान चैराहा, सेक्टर नं. 4, नगरपालिका मार्केट चैराहा होकर राधा-कृष्ण मंदिर होते हुए हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी से सेक्टर 5 के विभिन्न मार्गों व चैराहों से होते हुए रत्नेश्वर महादेव मंदिर जाकर पुनः त्रिपोलिया हनुमान मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। 
प्रभात फेरी में सबसे आगे ठाकुर जी एवं राधा-रानी का स्वरूप हाथ में लिए संत चल रहे थे, उनके पीछे शेष संत, स्त्री-पुरुष व श्रद्धालु भक्तजन नाचते गाते हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। मार्ग में ठाकुर जी के स्वरूप व संतों का आरती पूजन किया जाकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। 
त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मंडल अध्यक्ष एवं महंत बन्ने सिंह गुर्जर ने बताया कि इस हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी में संयोजक राधेश्याम आमेरिया, रामजस कोठारी, गोविन्द तोषनीवाल, महेश बसेर, चन्द्रपकाश टेलर, राजेश शर्मा, नारायण शर्मा, कथावाचक जगदीश वैष्णव, हरिओम मौड़, मनोहर अरोड़ा, राहुल नागर, मुकेश टेलर, राजेश न्याती, शिव गट्टानी, मुकेश कोठारी, मेवालाल आमेरिया, अजय बनवार (नेपाली), ओमप्रकाश आमेरिया, जर्नादन मौड़, चीनू राजोरा, हिमांशु मौड़, पारस कंवर, भंवरकंवर, सुमति बसेर, सुधा बसेर, धीरज देवी, लीला देवी, विमला गट्टानी, कमला शर्मा, सीता आमेरिया, प्रेमलता मौड़, कंचन आमेरिया, मांगी शर्मा, नेना मामनानी, श्रीमती हंसराज, पार्वती राजोरा, रेखा आमेरिया, सीता बाई, सविता खोईवाल, रीमा मान्सी, मंजु देवी, कुमुस आमेरिया, गोमी बाई, सुभी आमेरिया, मिषिका आमेरिया तथा  प्रभात फेरी व मंदिर मंडल से जुड़े हुए कई भक्तजन श्रद्धालु उपस्थित थे।