नव नियुक्ति युथ कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सन्तोष अहीर का स्वागत कर, केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश तीनों काले कानूनों को रद्द करवाने हेतु यूथ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

नव नियुक्ति युथ कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सन्तोष अहीर का स्वागत कर, केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश तीनों काले कानूनों को रद्द करवाने हेतु यूथ कांग्रेस के बैनर तले जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आयुष चैधरी ने बताया कि यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संतोष कुमार अहिर का फूल माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी एवं जिलाध्यक्ष संतोष अहीर के नेतृत्व में केन्द्र कि भाजपा सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी अध्यादेश को रद्द करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष संतोष अहीर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों काले कानून पूर्णता किसान विरोधी है इस बिल में न तो किसानों को एमएसपी की गारंटी दी गई है और ना ही पूरी फसल खरीदने की इस कानून से पूर्व की भांति किसान अपने खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा एवं किसानों का शोषण होगा।
एनएसयूआई के पूर्व संयोजक दीपक सिंह राठौड ने बताया कि हम सब एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री जी से मांग रखी है कि इन तीनों काले कानूनों को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए एवं किसानो को उनके अधिकार पुनः देते हुए उनके साथ न्याय किया जाये।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव विजय जाट ने बताया कि अगर काले कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो हम पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे।
पूर्व छात्रसंघ महासचिव प्रत्याशी पवन धाकड मेलाना  ने बताया कि इस मौके पर प्रकाश जाट मेवदा, जिला परिषद सदस्य जिनल सुखवाल , मुकेश भूतिया, शंकर मेडिखेडा, गोविन्द अहीर, उदय सिह भटवाडा, कविश शर्मा, पुखराज जाट, नरेश पूर्बिया, अशोक मेनारिया, राज कुमार धाकड, हेमन्त मेनारिया, आनन्द कुमावत, उंकार जाट, दिनेश अहीर, विष्णु मेघवाल, नरेश जाट, पी.सी. बालाडा, जगदीश सडियारडा आदि उपस्थित थे।