लाजवंती देवी मीणा बनी आदिवासी महिला विकास परिषद की जिलाध्यक्ष


चित्तौड़गढ़ । सामाजिक कार्यकर्ता लाजवंती देवी मीणा को चित्तौड़गढ़ अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई डामोर के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश आदिवासी महिला विकास परिषद की प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा पावटा ने पूर्व पार्षद कमल मीणा की धर्मपत्नी समाजसेवी लाजवंती मीणा को चित्तौड़गढ़ जिले की जिला अध्यक्ष बनाया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि एक माह के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करें। इस नियुक्ति पर राजस्थान प्रदेश सहित चित्तौड़गढ़ के जनजाति समाज के समाजसेवी और राजनेताओं व बुद्धिजीवियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई डामोर, पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा पावटा का आभार व्यक्त किया एवं लाजवंती मीणा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
चित्तौड़गढ़ के आदिवासी समाज के मीणा समाज जिलाध्यक्ष खेमराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष शिवराज मीणा, पार्षद कुसुम मीणा, एडवोकेट राजेश मीणा, लक्की मीणा, विमला मीणा, संतोष मीणा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी।