सहकारिता मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत उंखलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति को किया ट्रैक्टर भेंट

✍🏻रजनीश गोठवाल

राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने राज्य सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत बुधवार को ऊंखलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति को ट्रैक्टर भेंट किया।

राजस्थान सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत ऊंखलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा से स्वीकृत  ट्रैक्टर की चाबी विधिवत पूजा अर्चना के बाद उनके द्वारा ही सौंपी गई।

सहायक अधिशाषी अधिकारी एवं ऋण पर्यवेक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि किसानों को रियायती दर पर कृषि कार्य करने के लिए समिति द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि राज्य के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना  मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर क्षेत्र की इच्छुक ग्राम सेवा सहकारी समितियों को इस योजना के तहत ट्रैक्टर दिए जाएंगे। इस योजना में सरकार द्वारा 8 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है एवं समिति द्वारा दो लाख रुपए जमा कराने होते हैं। 

इस अवसर पर युवा उद्योगपति पूरण आंजना, जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाललाल आंजना, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, उंखलिया जीएसएस अध्यक्ष कंवरलाल धाकड़, जिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी, मिट्ठू लाल धाकड़,महेश धाकड़,पूर्व जी एस एस अध्यक्ष उदयराम धाकड़, जावदा जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़, सहायक व्यवस्थापक प्रकाश धाकड़,पार्षद शमशू कमर मंसूरी, भानुप्रताप सिंह,मुकेश धाकड़, फ़ैजल खान, राजेश मेनारिया,पवन आंजना, नारायण सिंह कोटड़ी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।