इस्काॅन मंदिर - संतो संग निकाली प्रभात फेरी



चित्तौड़गढ़ 25 दिसम्बर। गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व पर श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर, गांधीनगर सेक्टर 5 से प्रातःकाल चित्तौड़गढ़ स्थित इस्काॅन मंदिर के संतों के सानिध्य में श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मंडल द्वारा संचालित श्री हरिबोल प्रभात फेरी निकाली गई। 
प्रभात फेरी में इस्काॅन मंदिर के संतो सहित बड़ी संख्या में अन्य कई हरि भक्तों द्वारा भाग लिया गया जो कि मृदंग की थाप पर तालों, मंजिरों, खरतालों को बजाते हुए नृत्य करते हुए संकीर्तन कर रहे थे। प्रभात फेरी त्रिपोलिया हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर सेक्टर 4 स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर होते हुए गांधीनगर सेक्टर 5 के विभिन्न मार्गों, चैराहों से होकर रत्नेश्वर महादेव मंदिर पहुँच कर पुनः श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर पर पहुँची। यहाँ पहुँच कर इस्काॅन मंदिर संतों द्वारा आशीर्वचन दिया जाकर कलयुग में हरिनाम सुमिरण व प्रभात फेरी का महत्व बताया तथा अंत में प्रसाद वितरण किया गया। 
प्रभात फेरी संयोजक राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि त्रिपोलिया हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष एवं महंत बन्नेसिंह गुर्जर सहित कथावाचक जगदीश वैष्णव, गोवर्धन तोषनीवाल, महेश बसेर, चन्द्रप्रकाश टेलर, नारायणलाल शर्मा, राहुल नागर, राजेन्द्र अरोड़ा, मनोहर अरोड़ा, मेवालाल आमेरिया, रामप्रसाद खोईवाल, पारसकंवर, सुमति बसेर, सुधा बसेर, रेशम कंवर, गोमी बाई, लीला देवी, कमला शर्मा, नैना मामनानी, रीमा, मानसी, धीरज देवी, मंजु देवी, देवेन्द्र टेलर, राजेश शर्मा, कीर्ति नेगी, जगदीश धाकड़, मुकेश टेलर, घनश्याम, ओम शर्मा, तरूण गौड़, हरीश ईनाणी, राजेश न्याती, चीनू राजोरा एवं हरिबोल प्रभात फेरी से जुड़े कई श्रद्धालु उपस्थित थे।