बिरला सीमेंट में तीन सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा


चितौड़गढ़-ग्राम पंचायत सेमलपुरा वार्ड पंच प्रतिनिधि देवीलाल भील ने बताया कि श्रमिक नेता एडवोकेट गोपाल सालवी (सुरजना) के नेतृत्व में युवाओं ने जाई सुरजना स्थित बिरला सीमेंट वर्क्स में तीन सूत्रीय मांग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया,
1-बिरला सीमेंट द्वारा अवैधानिक खनन को तत्काल प्रभाव से रुकवाने.!
2-स्थानीय युवाओं को परमानेंट रोजगार दिलवाने.!
3- बिरला सीमेंट के प्रदूषण की उच्च स्तरीय जांच करवाने बाबत.!
ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में बताया कि पूर्व में यहां के किसानों को गुमराह कर करोड़ों की जमीन कौड़ियों में हड़प ली थी,तथा उस समय वायदा किया गया कि प्रत्येक घर में से प्रत्येक व्यक्ति को उसकी योग्यता अनुसार परमानेंट किया जाएगा,लेकिन बिरला सीमेंट प्लांट द्वारा स्थानीय युवाओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, और युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, सालवी ने बताया कि यहां प्रदूषण की वजह से मानव ही नहीं,वरन जीव जंतु भी इसकी चपेट में है, जबकि औद्योगिक इकाई का परम कर्तव्य होता है कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए,लेकिन यहां तो पर्यावरण के नाम पर धब्बा है,यहां पर्यावरण संरक्षण की जगह पर्यावरण प्रदूषण किया जा रहा है.!
इस मौके पर वार्ड पंच देवी लाल भील,राय सिंह, सत्यनारायण रेगर,अमर सिंह,विजय सिंह,शंकर सालवी,जितेंद्र सिंह, देवी सिंह,नारायण वैष्णव, नारायण डांगी, हेमराज सालवी,बाबू सालवी, राधेश्याम गोस्वामी,नारायण परमार,राजू सोनी, जगदीश रेगर,नारायण रेगर, अर्जुन ओड, उदय सिंह, मनोज शर्मा राधेश्याम प्रजापत,गोविंद कंजर, रामपाल सालवी, सुरेंद्र सिंह राठोर,
धारा सिंह, सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, कमलेश भील, डालचंद सालवी, आदि व्यक्ति मौके पर उपस्थित थे.!