कांग्रेस सरकार से ग्रामीणो व किसानो का मोह हुआ भंग - कृपलानी




कोग्रेस सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में सभी मोर्चो पर विफल रही है। विधानसभा चुनाव में किए गए वादो को सरकार में काबिज होने के बाद पूरा नही करने से ग्रामीणो, किसानो एवं युवाओं का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। गत भाजपा सरकार के दौरान भामाशाह, महिला सशक्तिकरण सहित चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने से महिलाओं में भी कांग्रेस सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गत भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गांवो में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो से गांवो की जो तस्वीर बदली है वह हमारे सामने है। कांग्रेस ने विकास कार्यो को ठप्प कर गांवो व ग्रामीणजनो के साथ अन्याय किया है। यह सभी जानते है कि गांवो के लिए जिला परिषद व पंचायत समितियों को भारत सरकार सीधे बजट आवंटित करती है, ऐसे में जिला परिषद व पंचायत समितियां भाजपा की बनती है तो केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा एनडीए सरकार से गांवो के विकास के लिए अधिक से अधिक बजट आवंटित कराया जा सकेंगा। जिसके माध्यम से कांग्रेस सरकार द्वारा रोके गए एवं ठप्प किए गए विकास कार्यो को आगे बढाने में मदद मिलेगी। ये विचार मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय लसडावन में पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने जिला परिषद के वार्ड 13 एवं पंचायत समिति के वार्ड 2 के संयुक्त चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद रावला चैक में आयोजित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो की सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने गत दिनो लसडावन सरपंच पर हुए हमले की चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार के कार्य किसी को भी शोभा नही देते। राजनैतिक द्ववेषता से भाजपा कार्यकर्ताओं या जनप्रतिनिधियों पर किए जाने वाले हमलो का मुकाबला किया जाएगा। सभा को जिला परिषद प्रत्याशी गब्बरसिंह अहीर, पस प्रत्याशी नितेश भील ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ट नेता पारस पारख, जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना, पूर्व सरपंच शम्भूलाल जाट फलवा, लसडावन सरपंच रमेश बोरीवाल, जमनालाल जाट, कमलेश चावत, जगदीश सालवी, भावेश बम्ब, मनीष जैन, हिमांशु चावत, शिव हाड़ा, कैलाश हाड़ा, महावीर दास, भेरूलाल धाकड़, उदयलाल माली, मोहन भील, मनीष जैन सहित ग्रामीणजन मौजूद थे। सभा का संचालन मण्डल महामंत्री राजेश जैन ने किया।
दूसरी तरफ जिला परिषद वार्ड 18 एवं पंचायत समिति वार्ड 7 में मतदान के पांचवे चरण के तहत 5 दिसम्बर शनिवार को होने वाले मतदान दिवस पर किए जाने वाले बूथ प्रबंधन के संदर्भ में मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय बाडी में पूर्व विधायक व चुनाव प्रभारी अशोक नवलखा ने भाजपा के प्रमुख एवं बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति पर प्रकाश डाला व बूथ प्रबंधन की व्यवस्थाओं की रूपरेखा के संबंध में दिशा निर्देश दिए।