सादगी से मनाया प्रभात फेरी स्थापना दिवस



चित्तौड़गढ़ । गांधीनगर सेक्टर नं. 5 स्थित श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मण्डल समिति गांधीनगर द्वारा संचालित श्री हरिबोल प्रभात फेरी को नियमित रूप से संचालन के दस वर्ष पूर्ण होकर 11वें वर्ष में प्रवेश करने पर स्थापना दिवस का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक किया गया।

वर्ष 2010 में इंदिरा गांधी स्टेडियम में समदानी परिवार द्वारा गौ-भक्त कथा व्यास श्री राधाकृष्णजी महाराज जोधपुर वालों द्वारा भागवत कथा आयोजन के दौरान शहर के विभिन्न काॅलोनियों में प्रभात फेरियों के शुरूआत की प्रेरणा दिये जाने से उन्हीं के सानिध्य में श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर, गांधीनगर से प्रभाव फेरी का शुभारम्भ किया गया जो कि अनवरत रूप से आज तक जारी है। 

ब्रह्म मुर्हुत में प्रभात फेरी से जुड़े भक्तजनों द्वारा कोविड-19 कोराना काल को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाये हुए गांधीनगर क्षेत्र में संकीर्तन के साथ रत्नेश्वर महादेव मंदिर होते हुए पुनः श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर पर प्रभात फेरी का समापन किया गया। मार्ग में भक्तजनों द्वारा पुष्पवर्षा एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। मंदिर पहुँच कर भक्तों द्वारा नृत्य के साथ सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई व अंत में बालाजी महाराज को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। 

महंत एवं मंदिर मण्डल समिति अध्यक्ष बन्नेसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रभात फेरी स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं भजनों की प्रस्तुति के दौरान प्रभात फेरी संयोजक राधेश्याम आमेरिया, गोवर्धनलाल तोषनीवाल, चन्द्रप्रकाश टेलर, महेश बसेर, अशोक वैष्णव, चीनू राजोरा, शिव गट्टानी, पारस कंवर, रेशम कंवर, सीमा टेलर, भंवर कंवर, सुमति बसेर, सुधा बसेर, गोमी बाई, विमला गट्टानी, रेखा आमेरिया, कुसुम आमेरिया, देवेन्द्र टेलर, मुकेश टेलर, राजेश शर्मा, ओम शर्मा दुर्ग, घनश्याम, कीति नेगी, जगदीश धाकड़, बद्री जागेटिया, तरूण गौड़, सुभी आमेरिया, मिषीका आमेरिया, पूर्वीक आमेरिया एवं मंदिर मण्डल से जुड़े हुए भक्तजन उपस्थित थे।