आपणो बेगूँ ग्रुप व टीम जीवनदाता ने स्व. मुकेश सोडाणी की पुण्यतिथि पर कराया 91 यूनिट रक्तदान


सोमवार को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपणो बेगूँ ग्रुप व टीम जीवनदाता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगूँ पर स्वर्गीय मुकेश सोडाणी की 11 वी पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिविर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक जारी रहा जिला सांवलिया ब्लड बैंक टीम द्वारा कुल 91 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर में दम्पति मुर्तजा बोहरा व अनिल सोडाणी ने जोड़े से रक्तदान किया व 15 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया
सबसे अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता अध्यापक ठाकुर लखी ने 33वीं बार,आपणो बेगूँ ग्रुप एडमिन सुरेश सोडाणी ने 22 वीं बार,बेगूँ जेलर साहब भंवर सिंह हाड़ा ने 19 वीं बार, उत्तम लखानी ने 19 वीं बार,दिनेश धाकड़ ने 19 वीं बार,टाइगर धाकड़ 16 वीं बार रक्तदान किया 
ग्रुप एडमिन सुरेश सोडाणी ने बताया कि कैलाश मंत्री,लाभचंद धाकड़,कमलेश बाफना,दीपक अग्रवाल,धीरज धाकड़, चंद्रप्रकाश जोशी, मनोज कुमावत,महेंद्र धाकड़,जमनालाल धाकड़, राहुल धाकड़ आदि सदस्यों ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया