विद्या निकेतन उच्चय मा. विद्यालय सत्र 2006 के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन संम्पन हुआ

जयवर्धन शर्मा ने बताया कि विगत 1 माह पूर्व विद्यालय के रवि सिंघवी, राहुल अग्रवाल, शक्तिराज सिंह चौहान,गिरिवर सिंह कच्छावा, कमलेश प्रजापत आदि ने विभिन्न सोशल मीडिया के माद्यम से पूर्व विद्यार्थियों से बात कर स्नेह मिलन की रूप रेखा तैयार की,
14 वर्षो बाद सभी ने विद्या निकेतन में मिलना तय किया,
देश विदेश में रहने वाले जो विद्यार्थी उपस्थित नही हो पाए वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माद्यम से जुड़े रहें
विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य यशवंत सिंह नेगी ने पूर्व छात्र परिषद की विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रियता पर प्रकाश डाला तथा विद्या भारती पूर्व छात्र के राष्ट्रीय स्तर पर एलुमनी पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों से पंजीयन का आग्रह किया।
वॉइस डॉबिंग आर्टिस्ट शक्तिराज सिंह चौहान ने विभीन्न अभिनेताओ की मिमिक्री कर गुदगुदाया।
कार्यक्रम में राहुल तम्बोली,ऐश्वर्य दाधीच, नवदीप जोशी,परीक्षित डांगी, विनय दाधीच, दिनेश धाकड़, देवेन्द्र सिंह, दीपक त्रिपाठी, जय खटवानी, शिवलाल सुथार,संजय रजक, मथुरा लाल जाट सादी, श्याम धाकड़ अरावली,सचिन गर्ग, चंद्रशेखर मेहता, यशवंत काखानी,हिमांशु जैन,अनिल पुरोहित,देवेश पंचोली,दिनेश कुमार बुनकर,पुष्पेंद्र सिंह राठौड, रवि सिंह, हेमंत माहेश्वरी आदि उपास्थि रहें