ये दिवाली खुशियों वाली 2020 का आयोजन

10.11.2020- अभ्युदय फाउण्डेशन चित्तौडगढ द्वारा ग्रामीण बालक-बालिकाओं के लिए प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी ये दिवाली खुशियों वाली 2020 सामाजिक सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
आयोजन समन्वयक व संस्था सदस्य अंकिता मेहता ने बताया की स्थानीय स्वंयसेवी संस्था अभ्युदय फाउण्डेशन चित्तौडगढ द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु दिवाली पर विशेष आयोजन ये दिवाली खुशियों वाली का आयोजन करते आ रहें है। 
आयोजन आछोडा गांव के राउप्रा विद्यालय के प्रांगण में किया गया। संस्थापक हिमांशु माहेष्वरी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अभिभावक व विद्यार्थियों को संस्था का परिचय देते हुए कोविड़ 19 से बचाव के उपाय बताये। इससे पूर्व सर्व प्रथम विद्यालय प्रांगण को सेनेटाइज करया गया व कार्यक्रम मे भाग लेने वाले ग्रामीणजनों को राघव माहेष्वरी द्वारा 500 मास्क का वितरण किया गया व साथ-साथ नो मास्क नो एन्ट्री की बात को विस्तार में प्रचारित किया एवं वात्सल्य संस्थान चित्तोड़गढ  के द्वारा काढ़ा वितरण किया गया । 
संस्थापक इन्द्रजीत सिंह भाटी एवं नवीन बामनिया ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था विगत तीन वर्षो से शिक्षा को बढावा देने हेतु कार्यरत हैं व आने वाले वर्षो में इस कार्य को सतत रूप से जारी रखेगी।   
संस्था सदस्य रौनक हेडा व दानदाता अमित सोनी द्वारा विद्यालय भवन में रंगरोगन कराया गया जिसके लिए राउप्रावि आछोडा के संस्था प्रधान ओम प्रकाश एनिया व अध्यापिका सुधा बाबेल ने संस्था का आभार ज्ञापित किया।  
ये दिवाली खुशियों वाली 2020 के तहत कार्यक्रम उद्घोषक अनीषा जैन ने विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रष्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व सॉंस्कृतिक गतिविधि में भी अपनी प्रस्तुती देकर कोरोना काल में अपने उत्साह को प्रकट किया। इस कार्यक्रम मे वॉरियर मार्शल आर्ट के मोहित एवं उनके दल द्वारा प्रत्येक बच्चें को स्टेशनरी यथा पेन, पेंसिल, उत्तर पुस्तिका आदि बतौर पुरस्कार के वितरण कर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। 
  कार्यक्रम मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओं व अभिभावकों को दिवाली की शुभकामनाऐं देते हुए मिठाई पैकेट व अल्पाहार आदि वितरित किये गये। 
इस अवसर पर विभान्षु न्याती, हर्षित बैरागी, अभिजय निगम, मनीष मलानी, मोहित फतावत, यषा शर्मा, अंजली नुवाल, चेतन्या जैन, मेधावी फतावत, प्रियल सहलोत, स्पर्ष गदिया, रजत सिपानी, राहुल चतुवेदी, प्रज्ञा जैन, अमन पाटनी, ख़ुशबू वर्मा, आयुष जैन, आदि उपस्थित रहें।