सदर निम्बाहेडा पुलिस ने किया ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश। चोरी के 2 ट्रैक्टर व 9 ट्रॉली बरामद।

एमपी के एक आरोपी सहित कुल 11 गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 9 सितम्बर। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एमपी के एक आरोपी सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 2 ट्रैक्टर व 9 ट्रॉली बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने वाहन चोरी की 10 वारदातें कबूली है।

     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 29 अगस्त को बिनोता निवासी सोहनलाल कुमावत का ट्रैक्टर व ट्रॉली कोई अज्ञात बदमाश घर के बाहर से चुरा कर ले जाने का थाना सदर निम्बाहेड़ा पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल के जिम्मे की गई। थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा वीरेन्द्र सिंह पु.नि. को मामले का जल्द खुलासा करने एंव अज्ञात बदमाशान की तलाश कर बरामदगी करने के निर्देश दिए गए। 

     एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक से निरीक्षण करते हुए आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक किये गये एवं तकनीकी आधार पर अनुसंधान कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 2 ट्रैक्टर व 9 ट्रॉलीयां बरामद किये गए है।