चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने शनिवार सुबह बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 131 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित एक्सयूवी कार को जब्त कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है |
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में समस्त थानाधिकारियों को अपराध नियंत्रण व जिला विशेष टीम को अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये | इसी क्रम मे डीएसटी को सूचना मिली कि एमपी की तरफ से आने वाली एक्सयूवी गाड़ी में अवैध मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है जो बेंगू की तरफ आने वाली है| डीएसटी ने उक्त सूचना से देवेन्द्र कुमार कार्यवाहक थानाधिकारी बेंगू को अवगत कराया | सूचना पर बेंगू थाना पुलिस द्वारा बेंगू थाना के अंतरराज्यीय नाका चरखा पर नाकाबंदी की जा रही थी | नाकाबंदी के दौरान एमपी की तरफ से एक संदिग्ध एक्सयूवी कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी | पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया, जिसपर चालक नाकाबंदी को तोड़कर कार को चित्तौड़गढ़ - कोटा नेशनल हाईवे की तरफ लेकर भागा | पुलिस टीम ने कार का लगातार पीछा किया तो चालक कार को फोरलेन रोड से गोरला गांव की तरफ जाने वाली सिंगल रोड पर ले गया | सिंगल रोड पर पुलिस को पीछा करते हुआ देख चालक व उसका साथी कार को रोड़ पर छोड़कर भागने लगे जिनको पुलिस टीम ने घेरा देकर मुश्किल से पकड़ा | नाकाबंदी तोड़कर भागने के कारण गाड़ी में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 7 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला | जिस पर पुलिस ने चालक व उसके साथी से डोडा चूरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने सम्बंधित अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया | जिसपर पुलिस टीम ने अवैध डोडा चूरा का नियमानुसार वजन किया तो कुल वजन 131 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व एक्सयूवी कार को जब्त कर कार चालक चुरु जिले के दडीब बीदासर निवासी बाबू खां पुत्र ताजु खां कायमखानी मुसलमान व उसके साथी डिडवाना कुचामन जिले के मौलासर निवासी विनोद पुत्र पप्पूराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया | चालक के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध है |
पुलिस थाना बेंगू पर चालक व उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है |