1 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जप्त, स्विफ्ट कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में परिवहन किया जा रहा 108 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के जाब्ता हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हैमव्रत सिंह, सुरेंद्र पाल, भजनलाल, दीपक कुमार व मनोहर लाल के साथ हाईवे रोड पुलिया पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रिठौला चौराहा की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई। जिसमें बैठे दो व्यक्तियों ने नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया। जिनको बैरिकेड लगाकर रोका गया। उनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में पीछे की सीट व डिग्गी में काले रंग के सात प्लास्टिक के कट्टों में 108 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा भरा मिला। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा व कार को जप्त कर आरोपी तारा खेड़ी थाना कपासन निवासी 23 वर्षीय कमलेश गिरी पुत्र मिट्ठू गिरी गोस्वामी व जोशी मोहल्ला मावली थाना मावली जिला उदयपुर निवासी 28 वर्षीय नरेश पुत्र मनोहर जोशी को गिरफ्तार किया गया है।