गौ शाला में सैकड़ों गायों के भूख प्यास से मरने का आरोप लगाकर प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग।

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अभयपुर के ग्राम पचुंडल में गौ नंदी सेंचुरी, गौ शाला में गायों के भूख प्यास से मर जाने पर गौशाला प्रबंधक पर कड़ी करवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के नाम सौंपा ज्ञापन।
चित्तौड़गढ़ में आज गुरूवार, 3 मार्च को ग्राम पचुंडल गौ नंदी सेंचुरी, गौ शाला, चतुर्भुज का खेड़ा में गायों को भूख प्यास से मर जाने के कारण गौ शाला प्रबंधक  पर कड़ी करवाई की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन सिंह तंवर के नेतृत्व में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गौ शाला का निरीक्षण किया तो वहां पर चारभुजा मंदिर की चारागाह भूमि को लिज पर लेना बता कर इस भूमि पर गौनंदी सेंचुरी गौ शाला बिना विधिक प्रक्रिया अपनाये प्रभाव शाली लोगों द्वारा गठन कर गायों की बाड़ा बंदी कर बिना छाया पानी और चारे की व्यवस्था किए ही गायों को बंधक बना रखा है जिससे करीब 300 से 400 गौ वंश की भूख प्यास से तड़प तड़प कर मर गई है तथा गौ वंश का अंतिम संस्कार विधि विधान के बिना किया गया है। कार्यकर्ताओं ने चित्तौड़गढ़ कलक्टर से गौशाला  प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की मांग करते हुए एवं बचे हुए गौ वंश को सही जगह गौ शाला पहुंचवाए जाने की मांग की है साथ ही गौ शाला के नाम का अतिक्रमण हटाए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। इस मौके पर अभयपुरा सरपंच रघुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष नवीन सिंह तंवर, पंचायती राज संगठन संयोजक आज़ाद पालीवाल, पूर्व जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम जाट, विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा, शंभूलाल प्रजापत, देवीलाल धाकड़, शैलेन्द्र सिंह चुंडावत, अक्षत, राहुल सिंह सोलंकी, मुकेश पारीक, सुनील चौधरी, इरफान खान, चितरन्जन टेलर, गोपाल आज़ाद, खुमेंद्र गुर्जर, युवराज सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, शुभम कुमावत, चिराग, मुकेश, भूपेंद्र आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।