नेहरू युवा केंद्र चितौड़गढ़ द्वारा जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह।

चित्तौड़गढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला युवा सम्मेलन का आयोजन विजन ग्रुप ऑफ कॉलेज में किया गया।
  कार्यक्रम में जिले के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, अनेक युवा मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीओ भारत स्काउट एंड गाइड चंद्र शंकर श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहीराम विश्नोई,  कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ दीपा इंदौरिया, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग से समता भटनागर, कट्स के जिला समन्वयक गौहर महमूद, राष्ट्र खिलाड़ी एवं पर्यावरण प्रेमी उज्जवल दाधीच एवं निर्देशक विजन ग्रुप ऑफ कॉलेज साधना मंडलोई रहे। कार्यक्रम में सीओ स्काउट एंड गाइड ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा देश का भविष्य है समाज सेवा क्षेत्र में युवा आगे बढ़ चढ़कर भाग लेवे एवं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करावे। कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ दीपा इन्दोरिया ने कृषि विज्ञान केंद्र की जानकारी एवं प्रचलित योजनाएं एवं स्वरोजगार की जानकारी युवाओं से साझा की। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई ने युवाओं को मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ में योजनाओं की पुस्तक वितरण की। राष्ट्रीय खिलाड़ी, युवा प्रवक्ता एवं पर्यावरण प्रेमी उज्जवल दाधीच ने युवाओं से अपने अनुभव साझा कर बताया कि युवा ही हमारे देश के भविष्य को निर्धारित कर सकते हैं युवा पीढ़ी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए तत्परता से लग जाना चाहिए। महिला बाल अधिकारिता से समता भटनागर ने विभाग की योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदान की। मानव विकास केंद्र कट्स से गौहर महमूद ने युवाओं को कृषि के क्षेत्र में जैविक खेती, प्रोग्रेसिव फार्मिंग एवं सड़क सुरक्षा विषय पर युवाओं से वार्ता की। ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसायटी के भैरूलाल पुरोहित ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने एवं युवाओं को पर्यावरण के हित के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से वर्षभर की गतिविधियों को साझा किया साथ ही बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवक एवं युवा मंडलों को सराहा। कार्यक्रम में 25 युवा मंडल को खेल सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार नेहरु युवा मंडल संस्थान डोराई  बेगू को प्रदान किया गया, पुरस्कार स्वरूप 25 हज़ार  एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा गत 2 वर्षों में स्वच्छ भारत के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले स्वयंसेवक एकता सामर, कैलाश सुखवाल, रतनलाल अहीर, धर्मराज जाट एवं अजय धाकड़ को प्रशस्ति पत्र सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोविड-19 में  सहयोग, राशन सामग्री वितरण, खाद्य सामग्री वितरण, जैसे कार्यों में सराहनीय कार्य करने वाले स्वयंसेवक मनीष टेलर, रवि शर्मा, राहुल सोलंकी,  अभिषेक सोनी एवं सुनील सालवी को सम्मान चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक क्षेत्र में वर्ष 2019 - में एकता सामर एवं 2021-22 में धर्मराज जाट को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मराज ने किया।  अंत में अतिथियों का आभार एवं कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत ने व्यक्त किया।