निम्बाहेड़ा-पेटकोक मिक्स कर जे .के . मांगरोल सीमेंट फैक्ट्री में कोयला सप्लाई करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

निम्बाहेडा। दिनांक 11.2.22 को प्रार्थी  अभिषेक पिता विश्वनाथ माहेश्वरी उम्र 35 वर्ष निवासी निवासी 11.12 सयंम नगर कुसुम गार्डन के सामने निम्बाहैडा हाल मांगरोल सिमेन्ट फेक्ट्री मे नौकरी थाना सदर निम्बाहैडा जिला चित्तोडगढ ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की के हमारे प्लांट जे.के. सीमेंट मांगरोल में पेट कोक लेकर आये ट्रक संख्या जी . जे . 01 ई.टी- 9750 / जी . जे . 01 ई.टी. 9473 उपरोक्त दोनो ट्रक 06.022022 को मांगरोल प्लांट के परिसर में कोक खाली करने के लिये पेट कोक यार्ड में गये वहां पर जैसे ही खाली करने लगे तो उसमें संदेह हुआ व खाली करने से रूकवा दिया और सेंपल टेस्ट किया। सैंपल मे नकली पेट कोक मिक्स पाया गया व गाडी नं जी.जे. 12 ए.जेड - 9501 , 08.02.2022 को परिसर में पेट कोक खाली करने के लिये आई तो वह भी खाली करते समय संदेह के घेरे में आई और उसका भी सेम्पल किया तो उसमें भी नकली कोयला पाया गया उपरोक्त तीनों गाड़ी के ड्राइवरो से पूछताछ किया तो मिक्सिंग नही करना बताया । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 79 / 22 धारा 420,407 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान ददूसिंह सउनि के जिम्मे किया।
   मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू व वृत्ताधिकारी वृत्त निम्बाहेडा के निर्देशन में थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने अतिशीघ्र मुल्जिमान की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद करने हेतु एक अति विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे अनुसंधान अधिकारी सहित सूरज कुमार सउनि , राकेश कुमार कानि , कैलाश कानि का गठन किया गया।टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमान हिराभाई पिता गौमाभाई हरिजन उम्र 47 साल पैशा डाईवरी निवासी भीमासर थाना अडेसर तहसील राफर जिला भुज गुजरात, नरेश भाई पिता सेलवान नट उम्र 30 साल निवासी कारर्गो झुपड पटटी थाना ए डिवीजन जिला भुज गुजरात,  सुलेमान खा पिता हासम खा मुसलमान उम्र 45 साल निवासी किराणा थाना बी - डिवीजन तहसील गान्धीधाम जिला भुज गजरात को गिरफ्तार किया गया। मामले हाजा में अनुसंधान जारी है।