सनातन परंपराऔ मे ही हिन्दू धर्म का निवास:पंडित सुखवाल।

निम्बाहेड़ा।विश्व में सनातन हिंदू धर्म अपनी विशिष्ट परंपराओं  त्यौहारों के लिए ही जाना जाता है यही हमारी पहचान है।
  वर्तमान समय में लुप्त होती परंपराओं एवं युवा पिढी में कम होते संस्कार जागरण एवं लुप्त होती पुरातन परंपराओं की पुनर स्थापना हेतु गोशाला निंबाहेड़ा से निकाली गई गायत्री अध्यात्मिक शक्ति कलश पदयात्रा के प्रथम पड़ाव बड़ोलीघाटा पर धर्मसभा के दौरान यात्रा प्रणेता सनातन हिंदू धर्म रक्षा संघ के संस्थापक गोभक्त पंडित राधेश्याम सुखवाल ने उक्त विचार व्यक्त किए।
   धर्म सभा में बडोली घाटा के अतिरिक्त आसपास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
   इस अवसर पर यात्रा संयोजक मदनलाल सुखवाल, व्यवस्थापक शिव प्रकाश अग्रवाल, मिडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र चेलावत, निंबाहेडा के प्रबुद्ध नागरिक मिठ्ठू लाल पगारिया, रमेश चंद्र सुथार, दिलीप पामेचा, श्री राम सेवा संस्थान गोशाला की गौशाला सचिव किरण तलेसरा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
  इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा बाहर से पधारे अतिथियों का ऊपरना ओड़ा कर स्वागत किया एवं नरेंद्र गायरी द्वारा अपने जन्म उत्सव के उपलक्ष में सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
     पूर्व प्रधान अशोक जाट रतन लाल मीणा नरेंद्र गायरी योगेश सुथार सुनील गिरी विमल जाट नीरज शर्मा संदीप मेघवाल कन्हैया लाल मेघवाल कमल गायरी शिवकरण मीणा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाए देख रहे हैं ।
     यात्रा संयोजक ने बताया कि पदयात्रा 22/2/22 को प्रातः काल 8:00 बजे अरनिया जोशी के लिए प्रस्थान करेगी जहां रात्रि विश्राम के पश्चात 23 फरवरी को सायंकाल 6 बजे अरनोद में प्रवेश करेगी जहां पांच दिवसीय सत्संग चलेगा।