बालिकाओं को साईकिल वितरित की।

जाशमा।राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जाशमा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत निशुल्क साईकिल कक्षा 9 एवं 10 की छात्राओं को वितरण की गई। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की कक्षाओं को अध्ययन हेतु सामान्य दूरी से अधिक दूरी तय करने की समस्या के निराकरण हेतु छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।
इस अवसर पर विधायक अर्जुन जीनगर, प्रधान हेमैंद्र सिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मेनारिया, सरपंच देवी लाल लोहार, प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा, मुकेश सुखवाल, राजेश सोनी, लोकेश खटीक, शंभूलाल , महात्मा गांधी संयोजक दिलीप जैन, भंवरलाल राजौरा, मदनलाल, ख्याली जाट ,रोशन जाट, राधेश्याम वैष्णव आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
  प्रधानाध्यापक पारसमल तातेड, मंजू जोशी, कमलेश चंद्र ,उषा कुमारी, गोपाल समदानी, सुरेंद्र कुमार, जगदीश चंद्र व स्टाफ ने अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत किया।विधायक जीनगर ने ग्राम पंचायत जाशमा में विकास कार्य के लिए 10 लाख एवं विद्यालय में कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय के बाहर पौधारोपण किया। इसी प्रकार भोपाल सागर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरवा, चोरवड़ी, मुरला में भी साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।