सरकार की गाइड लाइन के अंतर्गत वीकेंड के चलते रविवार को बाजार सूने रहे।

डुंगला।कस्बे सहित क्षेत्र में राज सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के आदेशानुसार चिकारड़ा क्षेत्र में वीकेंड कर्फ्यू के तहत रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रहे ग्रामीणों ने सरकार के आदेश की पालना करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एक और कोरोना से बचाव के लिए अपने घरों में रहे वही सरकार के कोरोना को लेकर दिए गए गाइडलाइन की पालना की गई। प्रातः दूध डेयरी तथा सब्जियों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रखें बाजार सूने पड़े रहे हालांकि उदयपुर सिक्स लाइन के साथ मंगलवाड़ निंबाहेड़ा राज्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बराबर बनी रही इस मौके पर यात्री भार कम होने से यात्री वाहनों का संचालन प्रतिदिन के यात्री भार की तुलना में 25% ही रहा। छोटे-छोटे गांव में भी कहीं-कहीं कोरोना को लेकर जागरूकता दिखाई दी। जिन ग्रामीणों ने कोरोना को नजदीक से देखा है वह अपने आप को सुरक्षित करते हुए मास्क का उपयोग कर रहा है सामाजिक दूरी की पालना कर रहा है वहीं अन्य ग्रामीणों को भी कोरोना को लेकर संदेश देता दिखाई दिया।