सहकारी समितियों ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

जाशमा। चित्तौडग़ढ जिले कि सहकारी समितियों एवं चित्तौडग़ढ केन्द्रिय सहकारी बैक द्वारा इन्डियन फामर्स फर्टीलाईजर काआपरेटिव लिमीटेड कंपनी(ईफको) के प्रबन्धक द्वारा कि जा रही अनियमितताओं एवं मनमानी रवैये के विरूद्ध संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम भावना सिंह को सौपकर कार्यवाही कि मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि ईफको कम्पनी के क्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा निजी दुकानों से सांठ गांठ कर उनको खाद उपलब्ध करवा रहे है मगर सहकारी समितियों द्वारा बार बार खाद कि डिमान्ड भेजने के बावजुद एक भी बोरी खाद उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इससे सहकारी समितियों की साख दांव पर लगी हुई है किसान हर दिन सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे है तथा अपनी सहकारी समिति होने के बावजुद खाद के लिए तरस रहे है। साथ ही क्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा खाद के साथ कम्पनी के अन्य उत्पाद जो कि किसानों के लिए आवश्यक नहीं है ऐसे करीबन ५० हजार तक के उत्पाद जबरन दिये जाने से किसानों पर भारी आर्थीक दबाव पड़ रहा है। सहकारी समितियों ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए ईफको कम्पनी के प्रबंधक के विरूद्ध उच्चित कानुनी कार्यवाही करते हुए किसानों को उच्चित दर एवं उच्च्ति मात्रा में खाद दिलाया जाकर राहत प्रदान कराई जाय।