सहकारिता मंत्री आंजना ने 73 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर फहराया तिरंगा

निम्बाहेड़ा 27 जनवरी
हम सभी को मिलकर ऐसा सामाजिक ताना बाना बुनने का प्रयास करना चाहिए जिससे हमारी गंगा, जमुनी,संस्कृति बनी रहें-मंत्री आंजना
26 जनवरी बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेच एरिया स्थित ब्लाॅक एवं नगर कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
आज ही के दिन हमारा संविधान बना , तब से हमारी न्याय पालिका, कार्य पालिका एवं विधायिका सभी अपना अपना कार्य कर रहे हैं , तथा अपना लोकतंत्र मजबुती के साथ आगे बढ़ रहा है, हम सब को मिलकर ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए की देश पर हुए कुर्बान असंख्य शहीदो को हम सच्ची श्रद्धाजंलि दे सके, क्योकि देशभक्तो ने बहुत कीमती कुबानी देकर देश को आजाद करवाया, जो की आज शहीदो के बलिदान का ही परिणाम है कि आज हमें इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने का शोभाग्य मिल रहा हैं, आज हमें  यह प्रयास करना चाहिए की ऐसा सामाजिक ताना बाना बुने की हमारी गंगा, जमुनी, संस्कृति कायम रह सके । यह गणतंत्र दिवस सभी समाजों के पर्वों से बढ़कर है इसलिए हम इस राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के नीचे खडे़ होकर राष्ट्रीय गान के साथ हम सभी धर्माें के लोग मिलजुलकर इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप मे मनाते हैं इस पावन पर्वं पर हमें जात-पात एवं धर्म के भेदभाव को भुलाकर हमें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र धर्म को अपनाने की सौगंध लेना चाहिये। यह राष्ट्रीय पर्व सभी सामाजिक पर्वों से बढ़कर हमारा राष्ट्रीय पर्व है। यह विचार पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हर्षोल्लास भरे वातावरण के बीच राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित कांग्रेस साथियों, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम सगठनो के पदाधिकारियों, नगर के गणमान्य नागरीकों एवं पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। मंत्री आंजना ने ध्वजा वंदन से पूर्व महापुरुषों की तस्वीरों पर माला पहनाकर उनको नमन किया। मंत्री आंजना ने उपस्थित समस्त महानुभावों को राष्ट्रगान के पश्चात 73 वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी।

इस अवसर पर पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, नगर अध्यक्ष परसराम कृपलानी,पालिकाध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा,पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिबी भाई, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पार्षद शबाना खान, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला फूटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी, पार्षद बंशीलाल राईवाल,पुष्पा वछाणी,पार्षद एवं मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष शमशु कमर, पार्षद राजेश साण्ड, खैमराज मेघवाल, राजू भील , पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी,आजाद भाई, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छू खा, पूर्व पार्षद अहमद हुसैन,शान्तिलाल लाडना, क्रेता व्यापार संघ अध्य्क्ष बाबूलाल आंजना, महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति संयोजक महेश धूत,फरीद खान, रामगोपाल वैष्णव,मुकेश पारख,आशीष अग्रवाल, अजीत जैन,हिम्मत सिंह कुमावत, बाबू खा मेव, फरीद खान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, रोमिल चौधरी,लक्ष्मीलाल मोरवाल , पंडित अम्बालाल पाराशर,जिला फुटबाॅल संघ सचिव फेसल खान,बदरूदीन मंसूरी, शिवलाल भारड़िया, मीना शर्मा, मोती पुर्सवानी, हरीश शर्मा,सिकन्दर खान, महावीर पालेचा, भोलाराम भाम्भी, सत्यनारायण माली, मनोज माली, राजेश प्रजापत,पियुष जोशी,मंसूर अली बोहरा,मोहम्मद इशाक मेव, मोहम्मद हसन शेख, हनीफ खान, श्रवण आंजना,मुकेश खटीक एवं दिलखुश मीणा इत्यादि उपस्थित थे।