शंभूपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही विभिन्न जगहों पर दबिश दे नकली बीड़ी के 11720 बंडल जप्त कर 4 को गिरफ्तार किया।


चित्तोडगढ़।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि दिनांक 20.01.2022 को प्रार्थी हरगोविन्दसिंह पिता लक्षमणसिंह राठौड निवासी दिपवई थाना गरोठा जिला झासी उत्तरप्रदेश हाल भारत बीडी वर्क्स प्रा.लि. मंगलोर इंचार्ज राजरथान ने शंभूपुरा थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि एक व्यक्ति गाडी में गांव गांव जाकर 30 नं. नकली बीडी बैचता हैं। जो आज अरनिया पंथ आने वाला है। उसके खिलाफ कानुनी कार्यवाही करने की कृपा करें जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिह देवल व शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत भदेसर के सुपरविजन मे थानाधिकारी रमेश कविया के निर्देशन मे सउनि कैलाश चन्द्र मय जाप्ता कानि हेमराम, भागीरथ, नंदलाल की टीम द्वारा अरनिया पन्थ तिराये पर पहुच नाकाबंदी की। दौराने नाकाबंदी एक जीप आयी जिसमें दो व्यक्ति सवार हो नाम पता पुछा तो अपना नाम  दिलशाद पिता ताज मोहम्मद गौरी उम्र 23 साल निवासी गादोला थाना निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ एवं  इरफान हुसैन पिता आबीद हुसैन उम्र 35 साल निवासी गादोला थाना निम्बाहेड़ा होना बताया। गाडी में क्या हैं पूछने पर किराणा का सामान होना बताया। गाडी की तलासी लैने पर अन्दर तीस नम्बर बीडी के 21 पैकेट जिसमें एक पैकेट में बीस बण्डल कुल 420 बीडी के बण्डल व तीस नम्बर बीडी के 6 छोटे पेकेट जिसमें एक पैकेट में बीस बण्डल कुल 120 बीडी के बण्डल जो उक्त सभी बीडी नकली होना पाया गया। उक्त सभी बीडी को जब्त कर मुल्जिम दिलशाद व इरफान हुसैन को गिरफ्तार किया व जीप को जब्त किया गया। अभियुक्त दिलशाद व इरफान हुसैन की सुचना पर उनके द्वारा उक्त नकली बीडी मूस्ताक पिता फारूरख निवासी गादोला से लाना एवं गाडी भी उसी की होना बताया जिस पर मुस्ताक निवासी गादोला के दुकान पर दबिश दी गयी जहां से नकली तीस नम्बर बीडी के 80 पैकेट जिसमें एक पैकेट में 20 बण्डल कुल 1600 बण्डल मिले जिस पर मुस्ताक पिता फारूख निवासी गादोला को गिरफ्तार किया गया। मुस्ताक से पुछताछ करने पर उसने सूचना दी की उक्त नकली बीड़ी जाहीद हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मडडा से खरीद कर लाना बताया और बताया की वह उसके घर पर नकली बीडी बनाने का काम करता हैं। जिस पर मड्डा पहुचं जाहीद के घर दबीश दी गयी। जाहीद के घर से दो कार्टुन बीना लैबल बीडी के जिसमें एक कार्ट्न में 150 पैकेट व एक पैकेट में बीस बण्डल कुल 6000 बण्डल तथा तीस नम्बर बीडी के नकली 1320 बण्डल तथा छोटी तीस नम्बर नकली बीडी के 90 पैकेट एक पैकेट में बीस बण्डल कुल 1800 बण्डल, एवं 50 नकली टेलिफोन बीडी के पैकेट जिसमें एक पैकेट में 20 बण्डल कुल 1000 बण्डल तथा तीस नम्बर बीडी पैकेट के 40 नकली लैबल एवं तीस नम्बर बीडी के बण्डल के 2500 नकली लैबल व टेलिफोन बीडी पैकेट के 87 नकली लैबल कुल 2627 लैबल मिले इस प्रकार कुल 586 नकली बीडी के पैकेट जिनमें 11720 बीडी बण्डल जब्त किये गये एवं चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।