जिला प्रभारी सचिव रवि जैन ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की


चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी सचिव रवि जैन ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्त योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। चिकित्सा विभाग से को शुद्ध के लिए युद्ध और निरोगी राजस्थान के प्रभावी क्रियान्वन हेतु कहा। टीकाकरण की प्रगति पर समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने महिला एवं बाल चिकित्सालय में रिक्त पदों की समस्या से अवगत कराया, जिस पर प्रभारी सचिव ने सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जाँच योजना को लेकर भी जानकारी ली। चिरंजीवी योजना के बारे में चिकित्सा विभाग ने बताया की लक्ष्य के विरुद्ध 74.11% परिवारों का पंजीयन कर लिया गया है। एवं शेष का शीघ्र कर लिया जाएगा। रसद विभाग ने एक रुपए किलो गेंहू वितरण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। स्कूल शिक्षा विभाग ने महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नामांकन की जानकारी दी। इसी प्रकार रोजगार विभाग की और से मुख्यमंत्री युवा संभल योजना, विद्युत विभाग की और से मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना आदि की प्रगति से अवगत कराया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभान्वितों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उद्योग विभाग द्वारा आगामी दिनों होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट के अलावा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की जानकारी से अवगत कराया। जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा ने आश्वस्त किया कि जिले में हर योजना का प्रभावी क्रियान्वन किया जाएगा।