राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह हेतु गिलुंड में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक हुई


चित्तौड़गढ़ । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक मंगलवार को गिलुंड के जीवन ज्योति विद्यालय में हुई। बैठक में बजरंग दल के विभाग संयोजक घनश्याम लौट, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री प्रदीप काबरा, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री संतोष एवं बजरंग दल के प्रखंड संयोजक भानु प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित किया। भारत माता की तस्वीर को माल्यार्पण कर बैठक का प्रारंभ किया गया।
बैठक में विभाग संयोजक घनश्याम लोठ ने कार्यकर्ताओं को राम मंदिर निर्माण प्रारंभ होने की बधाई दी एवं भविष्य में संगठन के आने वाले कार्यों की जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रदीप काबरा ने बताया राम मंदिर निर्माण हेतु प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग लिया जाएगा जो न्यूनतम 10 रू. से प्रारंभ होगा। सभी कार्यकर्ताओं को यह कार्य संपूर्ण करने के लिए सक्रिय होने का आह्वान किया।
बैठक में बजरंग दल के गीलुन्ड संयोजक राकेश डांगी, सह संयोजक मुकेश डांगी, शुभम वैष्णव, पुष्कर डांगी, सुरेश डांगी, सुरेश साहू, सूरत साहू, सोनू साहू, गोपाल भोई, उदयपुरी, प्रेम डांगी, सुशील भाई, कमलेश पटेल, सुरेश डांगी, राजू सुथार, बाबू खटीक, नारायण साहू, रमेश गाड़ी लोहार, किशन नायक, बाबु डांगी, किशन डांगी, नेत्रपाल डांगी,एवं पुष्कर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं का आभार बजरंग दल के प्रखंड संयोजक भानु प्रताप सिंह पंवार ने किया।