बेटों के साथ बेटियों को भी उच्च शिक्षा देने के लिए हरदम तैयार रहने वाली मां का किया स्वागत



चित्तौड़गढ़ । बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर ऊँचे पदों पर पहुंचाने वाली मां का सोमवार को अखिल भारतीय खटीक समाज चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष कानजी खटीक गोल्डमेन के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया।
जानकारी देते हुए समाज के संगठन मंत्री प्रकाश खटीक ने बताया कि अपने बेटियों को उच्च शिक्षा देकर अपनी पुत्री डाॅ. सुनीता बोरीवाल को जो कि वर्तमान में उदयपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं को पीएचडी की उपाधि दिलाने पर समाज की ग्यारसी देवी खटीक का समाज जनों द्वारा घर जाकर माल्यार्पण वह गुलदस्ता भेंट स्वागत अभिनंदन किया गया।
इनके एक सुपुत्र दिलीप बोरीवाल राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सीटीओ के पद पर कार्यरत हैं   साथ ही दूसरे बच्चे भी उच्च शिक्षित हैं। इस अवसर पर बसंती लाल खटीक खटीक, जनरल सेक्रेटरी कालूराम खटीक, सुरेश खोईवाल, नारायण लाल इण्डेन गैस, कमलेश अमेरिया, पिन्टू चावला, विनोद बोरीवाल सहित समाज जन उपस्थित रहे।