नीट व आईआईटी चयन पर भव्य मारू व दीपेश शर्मा का परिवाजन सहित जिला अभिभावक संस्थान द्वारा किया स्वागत अभिनन्दन

चित्तौड़गढ़। जिला अभिभावक के संस्थान द्वारा नीट मे 1108 वीं रैंक से चयनित होने पर भव्य मारु व दीपेश शर्मा का आई.आई.टी मे आँल इंडिया मे 3859वीं रैंक मिलने पर परिवारजनो सहित स्वागत अभिनंदन कर मुंह मीठा कराया।’

जिला अभिभावक संस्थानों के जिला संयोजक निलेश बल्दवा के अनुसार’ नीट परीक्षा 2020 आँल इंडिया मे भव्य मारु की 1108 वीं रैंक आने पर सोमवार दोपहर 12 बजे महाराणा प्रताप पी.जी.काॅलेज के रिटायर प्रिंसीपल कुम्भानगर निवासी उनके दादा-दादी डाॅ.रतनलाल मारु व श्रीमती कमला मारु के घर पहुंच उपारना व माला पहनाकर अभिनंदन किया और इस उपलब्धि पर मुँह मीठा करवाया तथा दिल्ली में पिता राकेश जी मारु व माता श्रीमती मनीषा मारु को दूरभाष पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयाँ प्रेषित करी।

इसी प्रकार दीपेश शर्मा के आई.आई.टी. परीक्षा मंे आॅल इंडिया में 3859वीं रैंक से चयनित होने पर चंदेरिया स्थित निवास पर बिरला सीमेंट मे कार्यरत पिता गोपाल शर्मा व मनिहारी की दुकान चलाने वाली माता श्रीमती अरुणा शर्मा को बेटे दीपेश के साथ उपरना व माला पहनाकर अभिनंदन किया और इस उपलब्धि पर मुँह मीठा करवाया। 

इस अवसर पर जिला अभिभावक संस्थान के मार्गदर्शक मण्डल सदस्य किशन पिछौलिया, संरक्षक मण्डल सदस्य अरविन्द व्यास, शिव शर्मा (पार्षद) मनोज सोनी, धनश्याम मेनारिया (पुर्व पार्षद), जिला संयोजक निलेश बल्दवा, जिला सह संयोजक गोविंद चावला, गिरधारी सिंह राजपुरोहित, अमित सिंह, शीतल सोनी, अखिलेश दशोरा, गोविंद सुवालका, अजय सुवालका, राजकुमार प्रजापत, देव शर्मा, मनोज शर्मा आदि ने उपारना व माला पहनाकर अभिनंदन किया और इस उपलब्धि पर मुँह मीठा करवाया और परिवार जनो को हार्दिक बधाई व बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।